Popular

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Network Marketing 100% Joining Guarantee Trick

दोस्तों आज मैं आपको उस Trick को बताने जा रहा हूं जिसका उपयोग करके हमारे बहुत से साथी आगे बढ़े हैं व आज एक सफल लीडर भी है। डॉ आनंद बाजपाई स्वयं इस Trick को अपनाते हैं व अपनी टीम में भी इसे शेयर करते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी amazing Trick हैं जिसका उपयोग हमें अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करना है

Joining Guarantee

दोस्तों सबसे पहले मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं कि यदि आप कभी मूवी देखने गए होंगे, तो क्या उस मूवी का सारांश या Twiest जो भी है वह आपको पहले ही बता दिया जाता है या मूवी के अंत होने पर आपको पता चलता है।

आपके सामने जब कोई स्वादिष्ट पकवान बनकर आता है तो क्या आप उसे बिना खाए उसके स्वाद को बता देते हैं या उसे खाने के बाद आप उसके स्वाद को बता पाते हैं

दोस्तों बड़ी गौर से समझिए, इसे पढ़ने के बाद अब आप मेरी इस बात को आसानी से समझेंगे कि जब भी हम अपने प्लेन को किसी को देने जाते हैं तो हमें उससे डायरेक्ट सारांश पर बात नहीं करनी है ना ही उसे पूरे बिजनेस के स्वाद अर्थात हमारे बिजनेस के सारे उतार-चढ़ाव मुनाफे के बारे में बताना है जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं तब अपने बिजनेस प्लान को बताने से पहले आप उससे एक अच्छा संबंध बनाइए और अपने प्लेन को जब भी आप बताएं उसे इस तरह से रखिए कि सामने वाला उसे बहुत गौर से सुने और आपकी बातों को समझ सके क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि हम जब भी किसी को बिजनेस प्लान देते हैं हम अपनी इच्छाओं के अनुरूप उसे बताते जाते हैं और उसकी बातें बहुत कम सुनते हैं अपनी ही अपनी बातें उसे बताते रहते हैं और इसका परिणाम हमें, उसकी ना सुनने से मिलता है।

तो दोस्तों अब से जब भी आप किसी को अपना प्लान बताने जाते हैं तो पहले उस व्यक्ति से अच्छा तालमेल बनाइए और अपने व्यापार को बताने के तरीके को थोड़ा बदलिए।

मैं आपको एक Trick बताने जा रहा हूं जिसे यदि आपने अपना लिया तो आप जिसे भी अपना बिजनेस प्लान बताते हैं उसकी 100% Joining guarantee पक्की है तो चलिए जानते हैं उस Trick के बारे में- 

दोस्तों जब आप अपना प्लान किसी को बताते हैं तो डायरेक्ट बिजनेस प्लान को बताने से पहले आप इस बात को अपने प्रोस्पेक्ट से पूछिए -

वर्तमान समय में आपके लिए सबसे जरूरी क्या है

यह सवाल आपको, आपके प्रोस्पेक्टस से पूछना है जिसे आप बिजनेस में लाना चाहते हो

क-पैसा 

ख-खुशी 

ग-स्वास्थ्य 

घ-कैरियर

अब वह इन चारों ऑप्शन में से जिसे भी चुनता है आपको उसका रीजन पूछना है कि सर आपने इस ऑप्शन को क्यों चुना और फिर आपको उसकी बातों को अच्छे से सुनना और समझना है।

अब आपको उससे कहना है कि क्या होगा यदि आपने जो सोचा है वह नहीं हुआ तो और उसकी बात को अब आपको अच्छे से सुनना और समझना है।

अंत में उसकी सारी बाते सुनने के बाद आपको उससे कहना है कि क्या होगा यदि मैं आपके इस सपने को पूरा करने में आपकी मदद कर सकूं तो।

जाहिर सी बात है अब आपका प्रोस्पेक्ट आपकी इस बात को सुनकर बहुत खुश हो जाएगा क्योंकि उसे अब उसकी मंजिल तक पहुंचाने में आपका भी एक छोटा सा योगदान मिल जाएगा जो उसके लिए आगे चलकर काफी फायदेमंद हो सकता है और यही बात को सोचते हुए वह आपसे पूछेगा कि कैसे ?

तो दोस्तों अब इतनी बातों के बाद आपको अपने बिजनेस प्लान को बताना प्रारंभ करना है 

Share Business plan

यदि उसने पैसा का चुनाव किया होगा तो आपको पैसों को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस प्लान को बताना है यदि उसने हेल्थ का चुनाव किया है तो आपको अपने हेल्थ प्रोडक्ट्स के विषय में बताना है यदि उसने कैरियर Choose किया है तो आपको इस बिजनेस से कैसे कैरियर बनाया जा सकता है वह बताना है और जब आप इस तरह से अपनी बात को रखेंगे, अपने बिजनेस प्लान को रखेंगे तो आपका Upcoming Team member आपसे बहुत खुशी खुशी इन बात को सुनेगा और समझेगा भी क्योंकि अब यह वास्तव में उसकी लाइफ से संबंधित एक अपॉर्चुनिटी होगी जिसमें आप उसकी मदद कर रहे होंगे ।

अक्सर हम हमारे प्रोस्पेक्ट को बिजनेस प्लान बताना प्रारंभ कर देते हैं और सिर्फ पैसा पैसा पैसा उसे बताते रहते हैं हो सकता है सामने वाले को पैसे की जरूरत ना हो पर आपके द्वारा बताए गए प्लेन में अधिकतर पैसों पैसों से संबंधित जानकारियों को जानकर वह इस बिजनेस से अपना रुझान हटा ले परंतु जब आप उसकी समस्याओं को देखते हुए उन पर ध्यान रखते हुए अपने बिजनेस प्लेन को उसी तरीके से बताएंगे तो आपका प्रोस्पेक्ट निश्चित तौर पर आपकी बातों को सुनेगा भी समझेगा भी और 100% आप से जुड़ेगा भी।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करिएगा ताकि वह भी इन गलतियों से बचें और अपनी जोइनिंग को बढ़ाने के लिए इन बिंदुओं का इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम को दोगुनी गति से आगे बढ़ा सके और निश्चित तौर पर जल्द ही एक सफल लीडर के रूप में उभरे और अपने सारे सपनों को साकार कर सकें धन्यवाद।

Post a Comment

2 Comments

  1. Wow! Simple and Effective idea 👍Thanks... GOOD IMC 😊

    ReplyDelete

Please do not any spam link in the comment box.🙏🙏🙏🙏